Wars and Mantra Weapons | Vijayrampatrika.com -1

IS BRAHMASTRA A NUCLEAR WEAPON?

ऐसा कहा जाता है कि जोधपुर से पश्चिम दिशा में लगभग 10 मील की दूरी पर 3वर्गमील का वह क्षेत्र है, जहां पर रेडियो एक्टिविटी की राख की मोटी परत जमी है। जिसे कभी प्राचीन नगर को खोद कर निकाला गया। उस नगर (सभ्यता) के करीब 5लाख निवासी और समस्त भवन 8हजार से 12000 साल पहले किसी विस्फोट के कारण नष्ट हो गए थे। भारत में परमाणु बम के अतीत से जुड़ा एक मिथ यह भी है कि मुंबई से उत्तर दिशा में 400 किमी दूरी पर स्थित 2154 मीटर की परिधि वाला विशालकाय गड्ढा एटमिक प्रकोप की निशानी है। जिसे लोनार क्रेटर कहते हैं। रिसर्च के अनुसार इसकी आयु लगभग 50,000 वर्ष है और प्राचीनकाल में यहां परमाणु युद्घ हुआ होगा।

Brahmastra the Nuclear weapon of ancient India – bit.ly/1p7lH1G

Call or paste your point here.

Create a free website or blog at WordPress.com.