Posts Tagged With: Baahubali 2 box office collection

दुनिया भर में 1500 करोड़ कमाने वाली पहली इंडियन मूवी बनी बाहुबली 2, महज 20 दिन में बना ये क्लब

》Entertainment Desk.
डायरेक्टर एस. एस. राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, 28 अप्रैल को रिलीज हुई यह फिल्म अब 1500 करोड रुपए कमा चुकी है। इसी के साथ 100, 200, 300, 500 और 1000 करोडी क्लब के बाद इंडिया में 1500 करोडी फिल्म का क्लब तैयार भी हो गया है…

डालते हैं फिल्म बाहुबली 2 के 10 रिकार्ड्स पर एक नजर:

1. बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ कमाने वाली पर भारतीय फिल्म
ट्रेड ऐनालिस्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने 10 दिन में वर्ल्डवाइड 1065 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। एक हजार करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार करने वाली यह पहली भारतीय फिल्म है। इससे पहले आमिर खां स्टारर ‘पीके’ (2014) अपनी 792 करोड़ रुपए की कमाई के साथ इंडिया की हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म थी। हालांकि, ​2016 में आई दंगल ने भी ये रिकॉर्ड तोड दिया है। दंगल चाइना में रिलीज होने के बाद 1000 करोड कमा चुकी है।

2. बॉलीवुड में 450 करोड कमाने वाली पहली फिल्म
तरण आदर्श के मुताबिक, ‘बाहुबली 2’ के हिंदी वर्जन की कमाई ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है। इसके साथ ही यह सबसे तेजी से 400 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म साबित हुई है। सिर्फ 20 दिन में फिल्म ने 450 करोड रुपए का आंकड़ा पार किया है।

Read: ‘बाहुबली 2’ ने दुनिया भर में कमा डाले 1500 करोड़, कोई नहीं अब टक्कर पर

3.’बाहुबली 2′ पहली साउथ इंडियन फिल्म जो…
यह पहली साउथ इंडियन फिल्म है, जिसके हिंदी वर्जन ने बॉलीवुड के 400 करोड़ क्लब की शुरूआत की है। इससे पहले 300 करोड़ के क्लब में ये फिल्में हैं:-

फिल्म (रिलीज का साल) घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई
दंगल (2016) 387 करोड़ रुपए (लाइफटाइम)
पीके (2014) 340 करोड़ रुपए (लाइफटाइम)
बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन(2017) 450 करोड़ रुपए (20 दिन में)
बजरंगी भाईजान (2015) 320 करोड़ रुपए (लाइफटाइम)
सुल्तान (2016) 300 करोड़ रुपए (लाइफटाइम)

4. अमेरिका में 120 करोड कमाने वाली पहली मूवी
‘बाहुबली 2’ नॉर्थ अमेरिका में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली भी पहली इंडियन फिल्म बन गई है। यहां 20 दिन में फिल्म ने 121 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है।

5. बाहुबली2 हिंदी वर्जन ने 8 दिन में 250 करोड कमा लिए
तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, ‘बाहुबली 2’ के हिंदी वर्जन ने महज 8 दिन में 250 करोड का आंकडा पार कर लिया।

#Baahubali2 RECORDS…
Crossed ₹ 50 cr: Day 2
100 cr: Day 3
150 cr: Day 4
200 cr: Day 6
250 cr: Day 8
HINDI. India biz.

6.ओपनिंग डे पर सर्वाधिक कमाई
बाहुबली—2 पहली हिंदुस्तानी फिल्म है, जिसने ओपनिंग डे पर 100 करोड से ज्यादा बटोरे। फिल्म ने 28 अप्रैल को रिलीज डे पर ही 121 करोड रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था। किसी भी बॉलीवुड एक्टर का स्टारडम इसके आस—पास नहीं फटक सकता।

Read: कटप्पा ने #Baahubali को क्यों मारा? इस सीक्रेट के लिए ही नहीं, इन वजहों से भी बेहतर है ये फिल्म

7.’बाहुबली 2′ रिलीज के दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, फिल्म के सभी वर्जनों ने करीब 102 करोड़ रुपए दूसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे। दो दिनों में फिल्म का कलेक्शन इंडिया में 200 करोड़ के पार हो गया था। हालांकि यह आंकडा सभी वर्जन का है।

8. सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बाहुबली 2’ के लिए 36 करोड़ रुपए की एडवांस बुकिंग हुई थी। जबकि, इससे पहले आमिर की ‘दंगल’ 18 करोड़ की एडवांस बुकिंग के साथ इस लिस्ट में टॉप पर थी।

9. तीन हफ्ते में छुआ 1500 करोड का आंकडा
यह पहली ऐसी फिल्म भी है जिसने महज 3 हफ्ते में 1000 करोड से ज्यादा का कारोबार किया है। बॉक्स आॅफिस पर 18 मई तक इंडिया में फिल्म की नेट कमाई ₹ 953 करोड, टोटल ग्रॉस ₹ 1,227 करोड पार हो गया।

10. दुनियाभर में 1,502 करोड बटोरे
इस फिल्म ने ओवरसीज में ही ₹ 275 का कारोबार किया, जो कुल मिलाकर ₹ 1,502 करोड से भी ज्यादा हो गया है।

#Baahubali 2 के लिए ऐसी दीवानगी, लोगों की लगीं लंबी कतारें, ‘हाउस’ हुए फुल, देखें Video

Categories: 》Entertainment | Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , | Leave a comment

Create a free website or blog at WordPress.com.