ये हैं कहर बरपाने वाले टॉप-10 लड़ाकू विमान, जानिए भारत के पास कौन से

Top 10 5th generation fighter jets of the worldदुनियां 360° Desk: आसमान से जमीन पर दुश्मन के ठिकाने तहस-नहस करने के लिए दुनियाभर की वायुसेना कर्इ तरह के फाइटर जेट्स इस्तेमाल करती हैं। प्रथम विश्व युद्घ के बाद जब जमीन से जमीन पर मार करने की जरूरत पूरी हुर्इं तो ब्रिटेन-जर्मनी जैसे देशों ने हवार्इ हमले से शत्रुसीमा में पैठ बनानी शुरू कर दी। लिहाजा द्वितीय विश्व युद्घ के दौरान विध्वंसक जहाजों से भारी तबाही मची। जापान के मजबूत नौसैनिक बेडे़ के जवाब में अमेरिका ने तो बमवर्षक विमान बनाने की बाढ़ सी लगा दी, इसी क्रम में शक्ति संतुलन बनाए रखने की कोशिश सोवियत संघ (रूस) ने की। आज विश्व में एक से बढ़कर एक फाइटर जेट हैं, जो पलभर में हजारों किलोमीटर दूर दुश्मन पर बमबारी कर सकते हैं, मिसाइलें दाग सकते हैं।

साल 2015 से 2020 तक महाशक्तियों के बेडे़ में फिफ्त जेनरेशन के फाइटर जेट्स का दौर बताया जा रहा है। चीन और पाक की बॉन्डिंग को देखते हुए भारत ने भी पांचवी पीढी़ के विमान विकसित करने के लिए रूस से समझौता किया है। ऐसे में मॉडर्न तकनीक से लैस वर्ल्ड के 10 सबसे खतरनाक जेट्स को आज़ Vijayrampatrika.com पर जानें….

1. F-35 Lightning II (F-35 Joint Strike Fighter)
World's best fighter jetsसबसे खतरनाक और राडार की पकड में न आने वाला यह लड़ाकू विमान लॉकहीड मार्टिन ने बनाया है। इस विमान का न केवल डिजायन दुनिया के बाकी फाइटर्स से अलग है, बल्कि बैटल फील्ड में करतब दिखाने की कलाएं भी हटकर हैं। यह 1,930 किमी प्रति घंटे की स्पीड से उड़ान भरता है जबकि रेंज 2,220 किमी तक है। 16 मीटर लंबे इस जेट् के विंगस्पिन 11 मीटर के हैं। कर्इ देशों में यूएस नेवी के ऑपरेशन के दौरान इसके जौहर दिख चुके हैं।
अमेरिका सेना का दावा है कि इसे एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल से नहीं मार गिराया जा सकता और न ही एयर वॉर्निंग कंट्रोल सिस्टम से इसकी सटीक लोकेशन का पता लगाया जा सकता है। हालांकि यह सिंगल इंजन वाला है और अभी यूएस एयरफोर्स में ही तैनात हैं।

दिए गए फोटोज़ छुएं और अंदर स्लाइड्स में पढें ऐसे ही अन्य लड़ाकू विमानों के बारे में, ये भी जानें कि भारत के पास कौन-कौन से हैं………
यह भी पढें: दुनिया की 10 सबसे बडी़ वायुसेनाएं, जानें भारत की परर्फोमेंस
ये हैं दुनिया की सबसे घातक 10 मिसाइलें, मिनटों में भेदी देंगी अपना लक्ष्य
इन 7 देशों के पास है एटमिक पावर, जो मचा सकते हैं दुनिया में तबाही

Categories: 》TOP 10 | Tags: | Leave a comment

एक मंदिर ऐसा जहां रात को रुकने से जाती है जान, जानिए भारत के 5 अनसुलझे रहस्य

It Is A Temple Where To Stay The Night Life, Know India 5 Unsolved Mysteries》जीवन दर्शन Desk: भारत यूं तो विविधताओं का देश है, लेकिन इस धरा पर भी कई ऐसी जगह हैं, जो आश्चर्यचकित करने के साथ-साथ डराती भी हैं। इन जगहों में छिपे रहस्यों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। रहस्य भी ऐसे, जिस पर एकबारगी विश्वास करना मुश्किल होता है। इनमें कई स्थान ऐसे हैं जो विज्ञान को भी चुनौती देते हैं।

पौराणिक मान्यताएं हों या प्रकृति के अनूठी रचना, इन स्थानों को देश के रहस्यमयी इलाकों में गिना जाता है। समय-समय पर इनकी चर्चाएं भी होती हैं, लेकिन आखिरकार नतीजा कुछ नहीं निकल पाता। वास्तविक सच अनसुलझा ही रहता है। आइए जाने कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में-

तिब्बत का यमद्वार- जहां रात में रुकने वाला नहीं मिलता जिंदा
चीन के स्वायत्त क्षेत्र तिब्बत में दारचेन से 30 मिनट की दूरी पर है यह यम का द्वार। ये पवित्र कैलाश पर्वत के रास्ते में पड़ता है। हिंदू मान्यता अनुसार, इसे मृत्यु के देवता यमराज के घर का प्रवेश द्वार माना जाता है। यह कैलाश पर्वत की परिक्रमा यात्रा के शुरुआती प्वाइंट पर है। तिब्बती लोग इसे चोरटेन कांग नग्यी के नाम से जानते हैं, जिसका मतलब होता है दो पैर वाले स्तूप।

ऐसा कहा जाता है कि यहां रात में रुकने वाला जीवित नहीं रह पाता। ऐसी कई घटनाएं हो भी चुकी हैं, लेकिन इसके पीछे के कारणों का खुलासा आज तक नहीं हो पाया है। साथ ही यह मंदिर नुमा द्वार किसने और कब बनाया, इसका कोई प्रमाण नहीं है। ढेरों शोध हुए, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका।

इस लिंक पर क्लिक कर पढ़िए, अंधेरा होते ही बंद हो जाते है इस मंदिर के दरवाजे
भारत में टूट रहे लेकिन, दुनिया में सर्वाधिक मंदिर-मेमाेरियलों वाला है ये शहर
3 MARKS : जिस दिन ये समा जाएंगे धरती में, अपने अंतिम स्टेज पर होगा कलयुग
SAlVATION: सबसे अलग है इस तीर्थ की कहानी, पाप हो जाने पर घुटता है दम !

Categories: 》जीवन दर्शन | Tags: | Leave a comment

Create a free website or blog at WordPress.com.