Posts Tagged With: Shocking

एक मंदिर ऐसा जहां रात को रुकने से जाती है जान, जानिए भारत के 5 अनसुलझे रहस्य

It Is A Temple Where To Stay The Night Life, Know India 5 Unsolved Mysteries》जीवन दर्शन Desk: भारत यूं तो विविधताओं का देश है, लेकिन इस धरा पर भी कई ऐसी जगह हैं, जो आश्चर्यचकित करने के साथ-साथ डराती भी हैं। इन जगहों में छिपे रहस्यों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। रहस्य भी ऐसे, जिस पर एकबारगी विश्वास करना मुश्किल होता है। इनमें कई स्थान ऐसे हैं जो विज्ञान को भी चुनौती देते हैं।

पौराणिक मान्यताएं हों या प्रकृति के अनूठी रचना, इन स्थानों को देश के रहस्यमयी इलाकों में गिना जाता है। समय-समय पर इनकी चर्चाएं भी होती हैं, लेकिन आखिरकार नतीजा कुछ नहीं निकल पाता। वास्तविक सच अनसुलझा ही रहता है। आइए जाने कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में-

तिब्बत का यमद्वार- जहां रात में रुकने वाला नहीं मिलता जिंदा
चीन के स्वायत्त क्षेत्र तिब्बत में दारचेन से 30 मिनट की दूरी पर है यह यम का द्वार। ये पवित्र कैलाश पर्वत के रास्ते में पड़ता है। हिंदू मान्यता अनुसार, इसे मृत्यु के देवता यमराज के घर का प्रवेश द्वार माना जाता है। यह कैलाश पर्वत की परिक्रमा यात्रा के शुरुआती प्वाइंट पर है। तिब्बती लोग इसे चोरटेन कांग नग्यी के नाम से जानते हैं, जिसका मतलब होता है दो पैर वाले स्तूप।

ऐसा कहा जाता है कि यहां रात में रुकने वाला जीवित नहीं रह पाता। ऐसी कई घटनाएं हो भी चुकी हैं, लेकिन इसके पीछे के कारणों का खुलासा आज तक नहीं हो पाया है। साथ ही यह मंदिर नुमा द्वार किसने और कब बनाया, इसका कोई प्रमाण नहीं है। ढेरों शोध हुए, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका।

इस लिंक पर क्लिक कर पढ़िए, अंधेरा होते ही बंद हो जाते है इस मंदिर के दरवाजे
भारत में टूट रहे लेकिन, दुनिया में सर्वाधिक मंदिर-मेमाेरियलों वाला है ये शहर
3 MARKS : जिस दिन ये समा जाएंगे धरती में, अपने अंतिम स्टेज पर होगा कलयुग
SAlVATION: सबसे अलग है इस तीर्थ की कहानी, पाप हो जाने पर घुटता है दम !

Categories: 》जीवन दर्शन | Tags: | Leave a comment

Blog at WordPress.com.