GAllERY: दुनिया की 10 बेहतरीन मस्जिदें, आप इनकी खूबसूरती देखिए मियां

ये हैं दुनिया की 10 सबसे बडी़ मस्जिदें, मियां जान आप आइए इधर... 》जीवन दर्शन Desk: रमजान का महीना मुसलमानों के लिए सबसे बेदाग माना गया है। हर बरस इस माह में, एक रात ऐसी होती है, जिसे शबे कद्र (वह रात जिसमें अल्लाह की इबादत की जाए) कहा जाता है। उस दिन मुस्लिम रातभर जाग कर इबादत करते हैं। जितना हो सके, वे मस्जिद जरूर जाते हैं और नमाज़ पढ़ते हैं। अनुयायियों का विश्वास है कि इस दौरान सच्चे दिल से मांगी गई मन्नत भी पूरी होती है।

Www.vijayrampatrika.com इस्लाम जगत में फेमस दुनिया की कुछ मस्जिदों के दर आपको ले चल रहा है। आबादी के लिहाज से यह महजब दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा है, धरती पर करीब 24% फीसदी अनुयायी इसी के अंतर्गत आते हैं।

1. अल हरम मस्जिद
Al Haram mosque, Saudi Arabia
दक्षिण-पश्चिमी एशिया में अरब प्रायद्वीप मुस्लिमों का मोनोपॉली (monopoly) है। यहां मक्का स्थल में दुनिया की सबसे बडी़ मस्जिद ‘अल हरम’ है। यह इतनी विशाल है कि लाखों अनुयायी यहां जुटते हैं। कहा जाता है कि रमजान महीने में मुस्लिमों की जन्नत के द्वार खुल जाते हैं तथा दोज़ख के द्वार बंद हो जाते हैं। इसे नेकियां कमाने का महीना भी माना गया है। सउदी अरब में यह मस्जिद 292 फीट ऊंची और 356,800 स्क्वॉयर मीटर में फैली है। यह मस्जिद 1850 में बनार्इ गयी थी।

सामान्य तौर पर अल हरम के परिसर में 90,000 हाजियों के लिए जगह है, लेकिन हज पीरेड के दौरान यहां इनकी संख्या 4,000,000 से भी अधिक हो जाती है। ऐसे समय में यहां रात में जो नजारा बनता है, वे मनमोह लेता है। मस्जिद में कुल 9 मीनार हैं। वहीं मक्का मुस्लिमों के सबसे पाक स्थलों में से एक है, यहां आबादी करीब 1,385,000 है।

दुनिया की ऐसी ही शानदार मस्जिदों के बारे में जानने के लिए छुएं ये फोटोज, अंदर पढें स्लाइड्स में………

Categories: 》TOP 10 | Tags: | 3 Comments

Post navigation

3 thoughts on “GAllERY: दुनिया की 10 बेहतरीन मस्जिदें, आप इनकी खूबसूरती देखिए मियां

  1. Brajbhoomi comprises the twin cities of Mathura and Vrindavan. It is not just the sacred land where Lord Krishna was born and performed his cosmic leela, but a …

    Like

  2. The city of Mathura, in Uttar Pradesh, the nucleus of Brajbhoomi, is located at a distances of 145 km south- east of Delhi and 58 km north-west of Agra. Covering …

    Like

  3. Braj or Braj Bhoomi or Vraj in Northern India is considered sacred because it is here that Shri Krishna and Shri Radha descended and performed Their pastimes …

    Like

Call or paste your point here.

Create a free website or blog at WordPress.com.