Monthly Archives: June 2016

अब विदेशी नहीं, देशी ट्रेनर विमान यूज करेगी वायुसेना, बना पहला HTT 40′

Hindustan Turbo Trainer – 40 (HTT-40) देश के पहले बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट ने भरी उड़ान
– रक्षा मंत्री ने बताया मेक इंडिया की कामयाबी
बेंगलुरू. देश में बने पहले बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट (एचटीटी-40) का शुक्रवार को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की मौजूदगी में सफल ट्रायल हुआ। इसे देश के पहले लाइट कॉम्बैट लड़ाकू विमान तेजस को बनाने वाली हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएल) ने तैयार किया है। हिंदुस्तान टर्बो ट्रेनर-40 बिना रुके आधे घंटे तक उड़ान भर सकता है, जबकि इसमें डबल पायलट सीट भी हैं।

वायुसेना में प्रशिक्षण के लिए अभी विदेशी प्लाट्स एयरक्राफ्ट को इस्तेमाल किया जा रहा है। अब इसके तैयार होने से सेना 70 टर्बो ट्रेनर्स एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दे सकती है। सूत्रों ने बताया कि 2018 तक इसको ऑफिशियली ऑपरेशन क्लीयरेंस मिल जाएगी।

Categories: 》धडा़धड़ खबरें | Tags: | Leave a comment

Blog at WordPress.com.