Guoliang Tunnel Road, China_01

10 most adventures road of the world

7. गुओलियांग टनल रोड, चीन : यह सुरंगदार हार्इवे वहां के ग्रामीणों ने ही बनवाया था। जो अलग-अलग बायपास का उपयोग कर परेशान हो गए थे। पांच साल की मेहनत के बाद सुरंग तैयार हुई, जो एक ही चट्‌टान पर बनाई गई। यह सुरंगरूपी सडक 1,200 मीटर लंबी है । इसकी चौडार्इ 13 फुट और ऊंचार्इ 16 फीट है। दुनिया में विख्यात हो चुकी इस टनल से पहली कार 1977 में पास हुई थी। तैहांग माउंटेन पर माैजूद इस टनल में जरा सी भी चूक भारी पड़ सकती है।

10 Of The Most Dangerous Roads In The World, worst roads in the world, you know on- Vijayrampatrika

Call or paste your point here.

Blog at WordPress.com.