shahjahan ki bawadi, meham| Vijayrampatrika.com -1

महम की 'चोरों की बावड़ी'

1. लोक मान्यताओं के अनुसार ज्ञानी चोर का अरबों का खजाना यहीं दफन है। जो भी इस खजाने की खोज में अंदर गया वो इस बावड़ी की भूलभुलैया में खो गया और खुद एक रहस्य हो गया। लोगों का कहना है कि उस समय का प्रसिद्व ज्ञानी चोर चोरी करने के बाद पुलिस से बचने के लिए यहीं आकर छुपता था। कई जानकार इस जगह को सेनाओं की आरामगाह बताते हैं। उनका कहना है कि रजवाड़ों में आपसी लड़ाई के बाद राजाओं की सेना यहां रात को विश्राम करती थी। छांव व पानी की सुविधा होने के कारण यह जगह उनके लिए सुरक्षित थी। आगे की स्लाइड में पढि़ए आखिर कौन था ज्ञानी चोर…..

Shahjahan ki baoli Mahan Haryana History in Hindi, Story , Kahani, Itihas, Mysterous, Rahsyamayi, Gyani chor ki bawadi –www.vijayrampatrika.wordpress.com/?p=11230

Call or paste your point here.

Blog at WordPress.com.