Posts Tagged With: GADGETS

क्या आपको आता है कंप्यूटर चलाना? आज़ इन कीबोर्ड शॉर्टकट को करें TRY

Keyboard के ये शॉर्टकट काम को बना देंगे एकदम आसान, जरूर करें TRY》TECH•STUDY Desk: कम्प्यूटर पर काम को आसान बनाने के लिए कई शॉर्टकट होते हैं, जो की-बोर्ड में छिपे होते हैं। यानी कुछ की (Key) के कॉम्बिनेशन से दी गई कमांड काम को आसान बना देती है। कई कमांड या शॉर्टकट तो ऐसे होते हैं जो आपके द्वारा की गई गलती को भी सुधार देते हैं। ऐसी ही एक कमांड होती है ‘Ctrl+Shift+T’। इस कमांड की मदद से यूजर ब्राउजर पर ओपन सभी विंडोज के एक साथ बंद होने पर उन्हें री-ओपन कर सकता है।

वैसे, की-बोर्ड की मदद यूजर अपने काम को ना सिर्फ आसान बना सकता है, बल्कि वो दूसरों से ज्यादा तेज काम भी कर सकता है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी ही काम आने वाले की-बोर्ड के शॉर्टकट के बारे में बता रहे हैं। कमांड को आसानी से समझाने के लिए फोटो फीचर्स की मदद ली है। देखने लिए क्लिक करें स्लाइड शो..

यह भी पढें: क्या आपके पास हैं ऐसे स्ट्रैंज गैजेट्स, इनके बिना नहीं होगी LIFE+
किसने चेक की आपकी FB प्रोफाइल, इन आसान STEPS में जानिए अभी
स्लो काम कर रहा है कंप्यूटर तो बिना फॉर्मेट किए ऐसे बढ़ा सकते हैं स्पीड

अपना सहयोग दें, सवाल भी करें
Vijayrampatrika.com की ‘टेक-स्टडी‘ में आपको समय-समय पर गैजेट्स की दुनिया से जुडी़ जानकारियां मिलती रही हैं। इस सेक्शन में आप न केवल एंड्राइड, आर्इफोन, लैपटाॅप से जुडी़ टिप्स और ट्रिक्स देख सकते हैं बल्कि जरूरी ऐप्स से भी अपडेट रह सकते हैं। तो लाइक करें हमारा फेसबुक पेज और अपने अनुभव भी शेयर करें अभी।

fb.com/vijayrampatrika
twitter.com/vijayrampatrika

This slideshow requires JavaScript.

Categories: 》TECH•STUDY | Tags: | Leave a comment

Blog at WordPress.com.